सर्च ऑपरेशन : 48 घंटे में 9 आतंकी ढेर
अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें एक की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी शौकत अहमद डार के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के आतंकियों के पंजगाम में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।
इसके बाद सीआरपीएफ की 130 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप्स (एसओजी) के जवानों सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सैनिकों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए। इसी बीच अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो रही है। बताया गया है कि सेना ने पहले आतंकियों को समर्पण करने की चेतावनी दी। सैनिकों ने एक-एक घर में खोज शुरू की। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने आशंका जताई है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस पर धमाके की साजिश रच रहे हैं।
कोबरा बटालियन की कार्रवाई में नक्सली ढेर
बिहार के गया में पुलिस के साथ मिलकर 205 कोबरा बटालियन की टुकडिय़ों ने नक्सलियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में एक नक्सली को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के पास से एक एके-47 राइफल और कुछ अन्य सामग्री बरामद की गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। नक्सली इन दिनों म्यांमार और नागा इंसर्जेंट ग्रुप के जरिए हथियार और विस्फोटक मंगा रहे हैं। एजेंसियों ने नक्सली टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैम्पेन कई महीनों से चला रहे हैं। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा हमले कर नक्सली सुरक्षा बलों को ज्यादा से ज्याद नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।