सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज बने इमरान ताहिर
लंदन। साउथ अफ्रीकी लेग स्पिन इमरान ताहिर ने अपनी टीम के लिए एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरे ताहिर ने जैसे ही इस मैच में अपना दूसरा विकेट झटका तो वह वल्र्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। ताहिर का यह वर्ल्ड कप में 39वां विकेट है। इमाम उल हक को आउट कर उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया। अब वल्र्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वह पहले अफ्रीकी गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं 40 वर्षीय इमरान ताहिर ने अफ्रीकी गेंदबाजों में सबसे तेज 39 विकेट अपने नाम किए हैं। अपना तीसरा वल्र्ड कप (2011-2019) खेल रहे ताहिर ने अपने 20वें वल्र्ड कप मैच में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, जबकि इससे पहले डोनाल्ड (1992-2003) ने 4 वल्र्ड कप में 25 मैच खेलकर 38 विकेट अपने नाम किए थे। इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज शॉन पोलक (1996-2007) हैं। पोलक ने 4 वल्र्ड कप में 31 मैच खेलकर 31 विकेट अपने नाम किए थे।