शेन वॉर्न की से चंद घंटे पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, मसाज कर लौटी महिलाएं
बैंकॉक। थाईलैंड पुलिस ने सोमवार को कहा कि क्रिकेटर शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। मगर मौत से चंद घंटे पहले की कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आईं हैं, जिनसे कई नई बातों का खुलासा हो रहा है। डेलीमेल की माने तो शेन वॉर्न ने मसाज करने वाली चार महिलाओं को बुलाया था। हार्ट अटैक से पहले वह उन्हीं के संपर्क में थे। शुक्रवार की दोपहर एक बजकर 53 मिनट पर चारों महिलाएं आती हैं, जिनमें से दो शेन वॉर्न के कमरे में और अन्य दो उनके दोस्तों के पास चली जाती हैं। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक सभी दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर रिजॉर्ड से निकलती हैं। इसके दो घंटे 17 मिनट बाद यानी 5:15 शाम को शेन वॉर्न को पहली बार बेसुध देखा जाता है, जिसके बाद वह कभी उठ ही नहीं पाए।
थाईलैंड पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट वॉर्न के परिवार और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वॉर्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। सहायक पुलिस आयुक्त जनरल सुराचेत हाकपार्न ने कहा, 'किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं हैं या सामान गुम होने की रिपोर्ट नहीं है। अस्पताल के निदेशक ने कहा है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है।
शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया का यह महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले दो सप्ताह सिर्फ लिक्विड डायट ले रहा था और उन्होंने छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी। एर्सकिने ने कहा, 'वह अजीबोगरीब डाइट पर रहते थे। हाल ही में इस तरह की डाइट में वह 14 दिन सिर्फ तरल पदार्थ ले रहे थे। इसमें वह ब्लैक और ग्रीन जूस ही ले रहे थे। पूरी जिंदगी वह सिगरेट पीते रहे। मुझे लगता है कि दिल का दौरा ही पड़ा होगा।’
वॉर्न के परिवार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उनकी मौत परिवार के लिए कभी न खत्म होने वाले बुरे सपने की शुरुआत है। उनके पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने लिखा, 'शेन के बिना भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उसके साथ असंख्य सुखद यादों से शायद हमें इस दुख से उबरने में मदद मिल सके।’ उन्होंने कहा कि परिवार ने राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार का अनुरोध मान लिया है। उन्होंने कहा, 'सभी को पता है कि शेन को विक्टोरियाई और ऑस्ट्रेलियाई होने पर कितना गर्व था।’
एमसीजी में अंतिम संस्कार
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर राजकीय सम्मान के साथ महान स्पिनर शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसमें करीब एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। इसके बाद सार्वजनिक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। एमसीजी वॉर्न का पसंदीदा मैदान था। उन्होंने 1994 पर इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हैटट्रिक लगाई थी। एमसीजी मैदान के बाहर वॉर्न की प्रतिमा लगी है और उनके निधन के बाद से यहां उनके प्रशंसकों का तांता लगा है। एमसीजी के सदर्न स्टैंड का नाम भी एस के वॉर्न स्टैंड रखने का फैसला किया गया है।