शिवराज ने बांटे तीनों मंत्रियों को विभाग, शुक्ल जनसपंर्क, बिशेन को नर्मदा घाटी और राहुल को वन
गौरीशंकर बिशेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का दायित्व दिया गया है। जबकि राजेन्द्र शुक्ल को पहले की भांति जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दिया है। दोनों केबीनेट मंत्री हैं। राज्यमंत्री राहुल लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है साथ में वन विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है।
विशेष प्रतिनिधि, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल में शामिल किये गये मंत्रियों को विभाग बांट दिये हैं। वरिष्ठ मंत्री गौरीशंकर बिशेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का दायित्व दिया गया है। जबकि राजेन्द्र शुक्ल को पहले की भांति जनसंपर्क और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दिया है। दोनों केबीनेट मंत्री हैं। राज्यमंत्री राहुल लोधी को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है साथ में वन विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया है। यह विभाग मंत्री विजय शाह के पास है। अधिकांश विभाग मुख्यमंत्री के पास ही थे।