शिवराज को मिला नकुल नाथ का साथ
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र सांसद पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मास्क अभियान में समर्थन मिला है। नकुल नाथ ने ट्वीट करके शिवराज के अभियान में साथ देने की बात कही है। साथ में उन्होंने प्रदेश की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। शिवराज सिंह चौहान ने नकुल नाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि कोराना को हराने के लिए हम सब लोग मिलकर काम करेंगे तो जल्दी विजय मिलेगी।
छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने आज ट्वीट करके मास्क अभियान में शिवराज सिंह चौहान का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए जागरूक कर रहा हूं। नकुलनाथ में साथ में यह भी कह दिया कि कोविड इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का कष्ट करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तत्काल नकुल नाथ के ट्वीट का राजनीतिक उपयोग किया और उसे मीडिया में जारी करवा दिया। साथ में ट्वीट करके उन्हें धन्यवाद भी दे दिया।
यह उल्लेख करने की बात यह है कि कांग्रेस कोरोना मामले में क्या स्टैंड लेगी इसके बारे में अभी आम राय नहीं है? कुछ कांग्रेस के विधायक कोरोना को लेकर सरकार की नीतियों का समर्थन करते हैं जबकि प्रखर विधायक और विरोध करने वाले प्रवक्ता सरकार की नीयत और नीति पर सवाल उठाते हैं। ऐसे में कमलनाथ के पुत्र और सांसद नकुल नाथ का यह ट्वीट खुद ही राजनीतिक कहानी कहने के लिए पर्याप्त है।