शाकिब के दोहरे वार से हारा अफगानिस्तान
साउथैम्टन। शाकिब अल हसन ने हाफ सेंचुरी और पांच विकेट का अनोखे डबल की मदद से अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। शाकिब के अलावा बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी83 रनों की पारी खेली। इस जीत के बाद बांग्लादेश ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों जीवंत बनाए रखा है। बांग्लादेश ने रहीम (87 गेंदों पर 83 रन) और शाकिब (69 गेंदों पर 51 रन) के अर्धशतकों की बदौलत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने पर सात विकेट पर 262 रन बनाए। शाकिब ने बाद में गेंदबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दस ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए तथा अफगानिस्तान को 47 ओवर में 200 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश की यह सात मैचों में यह तीसरी जीत है, जिससे उसके सात अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है। पिच धीमा खेल रही थी और ऐसे में रन बनाने आसान नहीं थे। अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (39 रन देकर तीन) ने भी बल्लेबाजों को बांधे रखा लेकिन राशिद खान (10 ओवर में 52 रन) प्रभाव नहीं छोड़ पाए। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों में समीउल्लाह शिनवारी ने नाबाद 49 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रन बनाए।