शर्मनाक हार पर बोले सरफराज, अच्छी विकेट पर भी हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
नॉटिंघम। विश्वकप क्रिकेट -2019 के अपने पहले ही मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजी के लिए एकदम उपयुक्त थी, लेकिन फिर भी हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।
पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए। मैच के बाद सरफराज ने कहा यह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त विकेट था, लेकिन हम इसे पढ़ नहीं सके। टॉस हारने के बाद लगातार विकेट गंवाने पर वापसी हमेशा मुश्किल होती है।
शुरुआत में विकेट थोड़ा अजीब व्यवहार कर रहा था, लेकिन बाद में वह सामान्य हो गया। सरफराज ने कहा कि पहला मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को अब हर हाल में वापसी करनी होगी। सरफराज बोले हमें अब सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होगी। हम आज ऐसा नहीं कर सके लेकिन अब हम वापसी करेंगे। हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे साथी वापसी के लिए तैयार हैं। सरफराज ने तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद आमिर की तारीफ की। उन्होंने कहा उसने अच्छी गेंदबाजी की। हमें इंग्लैंड में हमेशा काफी समर्थन मिलता है और हम इसके लिए प्रशंसकों के शुक्रगुजार हैं। पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच 3 जून को इंग्लैंड के साथ नॉटिंघम में ही खेलना है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 6 जून को नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।