शबाना नहीं छोड़ेंगी देश
सियासी बयान देने के चलते फिल्मी दुनिया के अनेक कलाकार नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के निशाने पर रहते आए हैं। ऐसे में संबंधित कलाकारों के बारे में फर्जी खबरें भी सामने आती देखी जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शबाना आजमी को लेकर सामने आया है। दरअसल शबाना आजमी का कहना है कि उनके देश छोड़ने वाली खबरें पूरी तरह फर्जी हैं और वो कहीं नहीं जा रही हैं। दरअसल खबरों में कहा जा रहा था कि यदि नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री बनते हैं तो शबाना आजमी देश छोड़कर अन्यत्र चली जाएंगी। इन खबरों को शबाना ने फर्जी करार देते हुए ट्विटर पर लिखा कि पूरी तरह से यह मनगढ़ंत खबर है। उनका इरादा देश छोड़ने का कतई नहीं है। इसी जगह उनका जन्म हुआ है और यहीं पर उनकी मृत्यु होगी। इसके साथ ही शबाना ने उन लोगों की निंदा भी की जो इस तरह की फेक न्यूज देते और चलाते हैं। शबाना कहती हैं कि उन्होंने तो कभी ऐसा नहीं कहा कि वो देश छोड़ देंगी और वह भी इसलिए कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो। सोशल मीडिया पर शबाना ने कहा है कि इस तरह की फेक न्यूज चलाने वालों की स्थिति वाकई दयनीय है। ऐसे लोग मुद्दों पर बात नहीं कर सकते हैं, इसलिए लगातार झूठ बोल कर और फैलाकर उसे सच बतलाने का काम करते हैं। कुल मिलाकर शबाना कहीं नहीं जा रही हैं, इसलिए चिंता की बात नहीं है