शबाना और जावेद हुए ट्रोल
अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस शबाना आजमी और उनके पति व मशहूर गीतकार जावेद अख्तर इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल शबाना और उनके पति अपने विचारों को लेकर अकसर सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता रहा है, लेकिन यहां जो ट्रोल हो रहे हैं वो उनके विचारों के कारण नहीं बल्कि चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए हो रहे हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान उनका झुकाव लेफ्ट की तरफ ज्यादा रहा है। इन्होंने बेगुसराय से सीपीआई प्रत्याशी कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार में भाग भी लिया था। अब जब कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सत्ता में वापसी तय हो गई है तो शबाना आजमी ने उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा प्रचंड बहुमत की तारीफ करना और भाजपा व एनडीए को बधाई देना ट्रोलर्स को अच्छा नहीं लगा है, इसलिए उन्हें निशाने पर ले लिया गया। शबाना के साथ ही उनके पति जावेद अख्तर भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहे। कुछ ने तो उन्हें अब पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे डाली है। वहीं कुछ ने संयम रखने की भी सलाह दी।