वैक्सीन पर अपने ही स्टैंड से पलटे शशि थरूर
नई दिल्ली। दूसरे देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाए जाने को लेकर कांग्रेस लंबे समय से मोदी सरकार पर हमलावर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर्स सरकार पर अन्य देशों को वैक्सीन देने पर सवाल उठा चुके हैं। लेकिन अब खुद कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने और पार्टी के स्टैंड से पलट गए हैं। पिछले दिनों सरकार द्वारा वैक्सीन एक्सपोर्ट पर लगाए गए बैन पर थरूर ने सवाल उठाए हैं। थरूर के ट्वीट करने के बाद लोगों ने कांग्रेस सांसद को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग कह रहे हैं कांग्रेस एक ओर वैक्सीन एक्सपोर्ट करने पर केंद्र सरकार को घेर रही है, तो वहीं उन्हीं के सांसद अब सरकार पर इसलिए निशाना साध रहे हैं कि केंद्र ने एक्सपोर्ट को बैन क्यों कर दिया? कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैक्सीन एक्सपोर्ट बैन पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने एक टीवी चैनल की वेबसाइट की रिपोर्ट को ट्वीट कर लिखा, ''जब डब्ल्यूएचओ की सीनियर अधिकारी और प्रतिष्ठित भारतीय कहती हैं कि वैक्सीन एक्सपोर्ट करने पर बैन के भारत के फैसले से 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है तो, जो 'विश्वगुरु' होने वाले हैं तो उन्हें अपना (सरकार) सिर शर्म से लटका देना चाहिए।'' दरअसल, इस रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि वैक्सीन एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के भारत के फैसले का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रोडक्ट्स पर निर्भर 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, जिसमें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोविशील्ड) और आगामी नोवावैक्स शामिल हैं। अपर्याप्त स्टॉक के साथ, ये देश, जिनमें से कई अफ्रीका में हैं, कोविड के नए स्ट्रेन्स के लिए अतिसंवेदनशील बने हुए हैं, जिनमें बी.1.617.2 भी शामिल है, जो पहली बार भारत में खोजा गया था। वैक्सीन एक्सपोर्ट पर यू-टर्न लेने के बाद ट्विटर पर यूजर्स शशि थरूर को ट्रोलने करने लगे। स्किन डॉक्टर नामक एक यूजर ने लिखा कि वैक्सीन को एक्सपोर्ट करने पर कहते हैं कि मोदीजी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? जब एक्सपोर्ट करना बंद कर दिया तो अब कह रहे कि 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। चित्त भी मेरी, पट भी मेरी, सिक्का डब्ल्यूएचओ का। वहीं, श्रीनि नामक यूजर ने पूछा कि थरूर, आपकी पार्टी का इस पर स्टैंड क्या है? तमिलनाडु में पांच जून तक उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव टीकों की कमी होने की वजह से रोक दी है। जब इतनी दिक्कत है तो फिर हमें क्यों वैक्सीन को एक्सपोर्ट करना चाहिए? वहीं, कई अन्य यूजर्स ने कहा कि शशि थरूर को अब पुराना वाला ट्वीट तो कम-से-कम हटा ही देना चाहिए।