‘विजयवर्गीय’ की भुट्टा-पार्टी में संदेशों की ‘भरमार’
अन्त तक कयास लगाने का सिलसिला था। क्योंकि कांग्रेस के विधायकों का जिस आत्मीयता से आना और घुल मिलकर भोजन का स्वाद लेना यह समझने के लिए पर्याप्त था कि भुट्टा पार्टी डिनर डिप्लोमेसी और चाय पर चर्चा की तरह यह नई डिप्लोमेसी हो सकती है। हां, इसमें एक और घटनाक्रम है जिस पर चर्चा के बिना कोई बात का पूर्ण रूप दिया ही नहीं जा सकता। आर्केस्ट्रा पार्टी। सलीके से भजनों का प्रस्तुतीकरण और मनोरंजन का अच्छा साधन था। लेकिन स्थान सबसे बड़े राजनीतिक संदेश का कारक बन गया। कैलाश जी को गाने का बहुत अभ्यास भी है और वे किसी भी मंच को छोड़ भी नहीं पाते हैं। उन्होंने आकर गाना शुरू किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रोता बने रहे। पत्रकारों का आग्रह, राजनीति की रणनीति और सम्मिलित प्रयासों के कारण शिवराज सिंह चौहान कैलाश विजयवर्गीय के साथ जुगलबंदी करने लगे। अब समस्या गाने के चयन की थी। जब चयन करने की बात आती है तब मकसद राजनीतिक हो जाता है यह इतने दिनों की पत्रकारिता का अनुभव कहता है। गाना चुना गया यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?
सवाल यह था कि दोस्ती टूटने का खतरा कब था? किससे था? और वह ऐसी कौन सी ताकत है जिसके कारण राजनीति में लगभग विरोधी खेमे के नेताओं को मु_ी बांध का हाथ ऊपर उठकर यह दिखाने को विवश कर दिया। विजयवर्गीय बोले आपने तो आज मीडिया को हैडलाइन दे दी। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार कह रहे थे कि टीआरपी को हाइट दे दी। स्वभाविक है कि इतने बड़े पदों पर बैठे नेता इस प्रकार का गाना गाएंगे तो वे बेमतलब या गुनगुनाने के लिए तो नहीं गा रहे हैं। इसलिए इस भुट्टा-पार्टी में संदेशों की भरमार है। एक बात और रह गई प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा इस पार्टी में टिकिट न बनने के कारण नहीं पहुंच पाए।