लॉकडाउन ने टिस्का चोपड़ा को सोचने का वक्त दिया
अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि लॉकडाउन में उसे सोचने का समय दिया। टिस्का लॉकडाउन का प्रयोग अच्छी चीजों में कर रही हैं। टिस्का कहती हैं कि लॉकडाउन ने उन्हें समय के बारे में सोचने का वक्त दिया है। हाल ही में टिस्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह अपनी शानदार त्वचा फ्लॉन्ट कर रही हैं, वहीं उन्होंने खुले बालों में हेयरबैंड लगा रखा है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, "लॉकडाउन डायरीज डे: 42। इस समय ने मुझे वक्त के बारे में सोचने का वक्त दिया है। वक्त एक मजेदार, खिंचाव वाली चीज है, सालों का वक्त बस कल की तरह महसूस होता है। फिर वहीं एक कल सालों की तरह लगता है। मैं हमेशा क्वांटम भौतिकी से प्रभावित रही हूं।"