लक्ष्मण सिंह अच्छे नेता लेकिन कांग्रेस में कोई सुनता नहीं:डॉ नरोत्तम मिश्रा
लेटर बम को लेकर गृह मंत्री ने साधा महाराष्ट्र सरकार पर निशाना
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लेटर बम के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह द्वारा महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापसी की मांग पर कहा है कि लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है। वह बात भी सही करते है लेकिन विडम्बना यही है कि कांग्रेस में उनकी सुनता कोई नहीं हैं।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने लेटर बम पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन सरकार कैसे चल रही है , यह सब सामने आ चुका है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर 100 करोड़ की उगाही करने का आरोप लगा रहे है। मुख्यमंत्री बेबस हैं।दरअसल महाराष्ट्र सरकार में न शर्म बची है न हया इसलिए इस मामले में सरकार लीपापोती ही कर रही है।गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने इस मामले में वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह द्वारा कांग्रेस से महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापसी के बयान पर कहा कि लक्ष्मण सिंह वरिष्ठ नेता है और हमेशा पार्टी हित की बात करते है लेकिन उनकी पार्टी बहरी हो चुकी है।उन्होंने तो उपचुनाव में भी कहा था कि किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी माफी मांग लें तो कांग्रेस को चुनाव में फायदा हो सकता है । उप चुनाव में अगर राहुल गांधी लक्ष्मण सिंह की बात मान लेते तो हो सकता था कांग्रेस फायदा मिलता। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में अब सच बोलने वालों की कद्र ही नही है इसलिए उसकी आज यह हालत हो गई है।कांग्रेस पार्टी को अव तो कड़वी गोली हजम करना सीख लेना चाहिए।