रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं पूजा हेगड़े?
बॉलिवुड में रोजाना नए-नए अफेयर्स की चर्चाएं सामने आती रहती हैं। जहां कुछ सिलेब्रिटीज अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हैं, तो वहीं कुछ सिलेब्रिटीज इसे छिपाते हुए दिखते हैं। हाल में एक और अफेयर की चर्चाएं सामने आई हैं। तेलुगू-बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े और फिल्मों में हाल में आए रोहन मेहरा के बारे में। पूजा हेगड़े के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि वह आजकल रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं। रोहन मेहरा ने सैफ अली खान, राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह की फिल्म 'बाजार' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। भले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन इसमें रोहन की परफॉर्मेंस को तारीफ मिली थी। रितिक रोशन के ऑपोजिट फिल्म 'मोहनजोदारो' से डेब्यू करने वाली पूजा हेगड़े पिछली बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में दिखाई दी थीं। अब यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा कि पूजा और रोहन के अफेयर की चर्चाओं में कितनी सच्चाई है।