रेंम्प वाक के साथ मुख्यमंत्री की सभा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगौन की सभा में नये तरीके से भाषण देकर नेताओं के लिए नया रास्ता खोला है। उन्होंने मंच से भाषण शुरू किया लेकिन थोड़ी ही देर में रेंम्प में चलते हुए अपनी बात कहने लगे। इससे लोगों के बीच जाकर अधिक कनेक्टिविटी दिखाई दी। उन्होंने अपनी बात को महिलाओं से प्रमाणिकरण भी करवाया। एक हजार रुपये महीना खाते में आयेगा जब यह बात शिवराज सिंह ने कही महिलाओं ने उत्साह के साथ इसका जवाब दिया। उन्होंने साफ किया कि फार्म भरने के लिए कैम्प लगाये जायेंगे और सरलता के साथ फार्म पूरा हो जायेगा।
शिवराज ने भांजियों के लिए बजट में की गई स्कूटी की बजटीय व्यवस्था पर बोला तो वहां उपस्थित स्कूली छात्राओं को करतल ध्वनि से स्वागत कर उत्साह दिखाया। नई शराब नीति और किसानों के लिए किये गये कामों के बारे में उन्होंने बताया। अन्य नीतियां जिससे गरीब, महिला, आदिवासी और किसान सहित अन्य कार्य हुए हैं उनकी भी जानकारी दी गई। लेकिन सबसे युनिक प्रयास रेंम्प पर चलते हुए और जनता के बीच में जाकर सभा को संबोधित करने वाला रहा है। इस प्रकार की सभाओं को चलने बढऩे से नेताओं का जनता के अधिक करीब आने का सिलसिला होगा। इसमें वे ही नेता अधिक प्रभावी होंगे जिनका जनता के साथ जुड़ाव होगा।