रुट के दोहरे शतक से इंग्लैंड का विशाल स्कोर
स्टोक्स ने लगाया अर्धशतक
चेन्नई। कप्तान जो रुट के शानदार दोहरे शतक 218 और ऑलराउंड बेन स्टोक्स की 82 रनों की अर्धशतकीय पारी की सहायता से मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम के साथ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय डॉमनिक बेस 28 और जैक लीच 6 रन बनाकर खेल रहें थे। वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह के अलावा अनुभवी स्पिनर आर अश्विन व शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरे दिन के खेल का आकर्षण कप्तान रुट का दोहरा शतक रहा। रुट अपनी शानदार बल्लेबाजी से सौवें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं। रूट ने 100वें मैच में छक्के की मदद से दोहरा शतक पूरा किया। रूट ने अपनी इस पारी के दौरान 19 चौके और 2 छक्के भी लगाए। वहीं स्टोक्स ने 3 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। भारतीय टीम को दूसरे दिन पहली सफलता लंच के बाद मिली। स्टोक्स को युवा बल्लेबाज शहबाज नदीम ने अपनी गेंद पर कैच आउट कर एक अहम साझेदारी को तोड़ा। तेज गेंदबाज ईशांत ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लिए। ईशांत ने इंग्लैंड की पारी के 170वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड किया। बटलर 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इशांत ने अगली गेंद पर जोफ्रा आर्चर को भी पेवेलियन भेज दिया। आर्चर भी खाता भी नहीं खोल सके। ।
154वें ओवर की आखिरी गेंद पर नदीम ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचने वाले रूट को एलबीडब्लयू आउट किया। रूट ने हालांकि रिव्यू लिया था, लेकिन वह स्टंप्स के सामने पकड़े गए और उन्हें पेविलियन लौटना पड़ा। रूट और स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाये। ओली पॉप 34 रन जबकि बटलर 30 रनों पर ही पेवेलियन लौट गये। वहीं अश्विन ने 153वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओली को आउट किया। वह भी एलबीडब्लयू आउट हुए। पोप ने 89 गेंदों में 3 चौके की मदद से 34 रन की पारी खेली। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवां दोहारा शतक लगाया है। रूट ने 341 गेंदों पर 200 रन पूरे किए। उन्होंने इस दौरान 19 चौके और 2 छक्के लगाए। स्पिनर शाहबाज नदीम ने अपने 30वें ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया। स्टोक्स 118 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए। रूट और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले सुबह रूट और बेन स्टोक्स के बीच 92 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने लंच तक पहली पारी में 3 विकेट पर 355 रन बना लिए थे। रूट 277 गेंदों पर 156 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टोक्स 98 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद थे।
रुट की बल्लेबाजी देख वॉन को अपनी भविष्यवाणी पर हुआ संदेह
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच में जिस प्रकार उनकी टीम ने शुरुआत की है उससे अब लगने लगा है कि वह जीत सकती है। साथ ही ट्वीट कर कहा कि अब उन्हें अपनी पहले वाली भविष्यवाणी बदलनी पड़ेगी हालांकि इस ट्वीट के बाद वॉन को भारतीय प्रशंसकों ने जमकर ट्रोल किया। वॉन ने इससे पहले दावा किया था कि भारतीय टीम इंग्लैंड को 3-0 से हरा देगी पर रूट और अन्य बल्लेबाजों की जबर्दस्त पारी देखने के बाद बान का रुख बदलता जा रहा है। वहीं वॉन के इस ट्वीट पर भारतीय टीम के प्रशंसकों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। एक प्रशंसक ने लिखा, 'अभी सिर्फ इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई है, भारत की बल्लेबाजी आनी बाकी है।' वहीं एक प्रशंसक ने तो यहां तक लिख दिया कि चेन्नई की पिच पर टीम इंडिया 1000 रन बनाएगी। इस प्रशंसक ने लिखा, 'भारतीय टीम एक हजार रन बनाएगी। वहीं रोहित शर्मा तिहरा शतक लगायेंगे।
100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के साथ ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। रुट ने यहां भारतीय टीम के साथ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह शतक लगाया। रुट अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ रुट ने लगातार तीसरे मैच में 150 से अधिक का स्कोर किया है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था। भारत के खिलाफ नागपुर में ही अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले जो रूट ने 143 ओवर की तीसरी गेंद पर आर. अश्विन पर छक्का लगाते ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह उनके करियर का 5वां दोहरा शतक है, जबकि कप्तान के रूप में तीसरा हालांकि, यह 10वां मौका है जब रूट ने टेस्ट में 150 से अधिक का स्कोर बनाया है। वह सर्वाधिक बार 150 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर हैं।