रिलीज हुआ विद्या बालन की ‘शेरनी’ का टीजर
विद्या बालन स्टारर 'शेरनी' का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। 'न्यूटन' फेम डायरेक्टर अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या एक ऐसे फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी, जो इंसान और जानवरों के संघर्ष की दुनिया में तालमेल बिठाने की कोशिश करती है। विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर टीजर साझा करते हुए लिखा है, "एक टाइग्रेस हमेशा रास्ता जानती है। शेरनी की दहाड़ सुनने के लिए तैयार हैं?" अमेजन प्राइम वीडियो की इस ओरिजिनल फिल्म का ट्रेलर 2 जून को रिलीज किया जाएगा।