रिलायंस के शेयरों से उछला बाजार
मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में यह तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त के साथ ही सकारात्मक वैश्विक रुख से आई है। इसी के साथ ही शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 199 अंक ऊपर आया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 645.13 अंक तक उछल गया था पर बाद में इससे अपनी अधिकतर बढ़त खो दी। अंत में यह 199.32 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 31,642.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी तरह एनएसई का निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 9,251.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक चार फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और सनफार्मा के शेयरों में भी तेजी रही।
अमेरिका निजी इक्वटी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीदने से भी रिलायंस के शेयरों में तेजी रही। इससे रिलायंस का शेयर तीन फीसदी से अधिक उछला। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 19,056.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।