‘यूपी’ की चोट से भाजपा को उत्तराखंड में ‘सीख’
स्वामी प्रसाद मौर्य से एक चैनल में सवाल पूछा गया कि यह बतायें कि अखिलेश ने मौर्य समाज के लिए कोई तीन काम किये हों? स्वामी प्रसाद के पास गिनाने को कोई एक भी काम नहीं था। यदि वह पत्रकार यह सवाल पूछ लेता कि आपने समाज के लिए योगी जी से कौन से तीन काम करने ेको कहे और उन्होंने इंकार कर दिया या टालमटोल की तब भी यही जवाब आने वाला था। क्योंकि समाज को गुमराह करके राजनीति करने वालों की नजर में समाज केवल वोट है। दलबदलु नेता खुद को क्षमतावान समझकर व्यवहार करता है जबकि यह उसका समाज को चुनाव के वक्त उद्वेलित करने का तरीका होता है। वे भयादोहन भी करते हैं। यह बात अखिलेश यादव को समझ में आ गई और इसीलिए उन्होंने कहा है कि अब जिसका टिकिट भाजपा काटेगी उसको वे अपने यहां शामिल नहीं करेंगे। मतलब दलबदलुओं की राजनीति सबकी समझ में आ रही है। भाजपा ने उत्तराखंड के लिए बड़ा कदम उठाया है। हरक सिंह रावत को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। अनुशासन की आड़ ली गई लेकिन पूरे देश को यह संदेश चला गया कि भाजपा अब दबने वाला दल नहीं रहा है। अन्य वे नेता भी समझ जायेंगे जिनके दिमाग में कहीं ऐसी चिंगारी होगी।
वैसे भी उत्तराखंड का इतिहास सरकार बदलने का रहा है। भाजपा मिथक तोडऩा चाहती है और कांग्रेस उम्मीद लगाये है। ऐसे में हरक सिंह जैसे नेता का ठिकाना कहां होगा यह राजनीति का अपना खेला है? अरूण जेटली ने दलबदल कानून बनाया था। लेकिन वह निर्वाचित जनप्रतिनिधि के लिए था। अब ऐसे कानून की जरूरत है कि कोई भी नेता चुनाव के वक्त दल बदलता है तब उसको उस वर्ष चुनाव लडऩे की पात्रता नहीं होगी? यह चुनाव आयोग भी तय कर सकता है? यूपी तो ऐसा राजनीतिक दंगल है जिसमें व्यक्तियों का चुनाव के वक्त दलबदलना एक रिवाज जैसा हो गया है। इस प्रकार के बदलाव का लाभ भी मिलता रहा है इसलिए इसे बढ़ावा ही मिलता रहा है।