यहीं से मिलती है मुझे प्रेरणा : उमा
> जिस शराब दुकान पर गोबर फेंककर जताया था विरोध उसे फिर खुला देख भडक़ी उमा भारती
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंी उमा भारती प्रदेश को नशा प्रदेश होने से बचाने के अपने प्रयास में लगाचार लगी हुई हैं। वेजहां और जिस भी काम से जाती हैं शराब मुक्ति का मिशन साथ में ही रहता है। ओरछा में रामराज के दर्शन को पहुंची उमा भारती ने मंदिर की राह में शराब की दुकान देखकर नाराज हो गईं। उन्होंने अधिकारियों से उस दुकान के अब तक चालू रहने का कारण जानना चाहा। वे इस दुकान पर पिछले समय गोबर फैंक कर विरोध जमा चुकी थीं और प्रशासन को इसे बंद करने की अपील भी कर चुकी थीं।
मध्यप्रदेश के ओरछा में शराब की दुकान खुली देखकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आग बबूला हो गई। भाजपा नेत्री ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें ये वहीं दुकान है, जहां कुछ समय उमा भारती ने गोबर फेंककर विरोध जताया था। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन करके मन प्रसन्नता से भर जाता है, लेकिन ओरछा के मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देसी विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। ओरछा की है देसी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरण देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।
ओरछा के रामराजा मंदिर से पहले मुख्य सडक़ पर यह शराब की दुकान खुली हुई है। जिसको लेकर स्थानीय लोग भी विरोध जता चुके हैं। 14 जून की शाम को उमा भारती ने इस दुकान पर गोबर फेंका था और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यह दुकान बंद हो जानी चाहिए, लेकिन इसके बाद भी दुकान चालू है। दीपावली की भाईदूज पर उमा भारती ओरछा पहुंची थी, मंदिर जाने से पहले शराब की दुकान खुली देखकर वह आग बबूला हो गईं। बता दें, इसके पहले उमाभारती भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर फेंक कर विरोध जता चुकी हैं।