मोदी सरकार जल्द ही कर सकती है डीए बढ़ाने की घोषणा!
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। जल्द ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा। मोदी सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। 16 मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाया जाने पर फैसला हो सकता है। मोदी सरकार 16 मार्च को डी और डीआर बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। सरकार 7वे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बेसिक सैलरी पर डीए कैलकुलेशन होता है। अभी चुनाव की आचार संहिता के कारण सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान नहीं कर रही है। 10 मार्च को चुनावों का नतीजा आना है जिसके बाद आचार संहिता के नियम खत्म हो जाएंगे। इसके बाद सरकार ऐलान कर सकती है।
अभी कितना मिला है डीए
अभी सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिलता है। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 20,000 रुपये और न्यूनतम 6480 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कर्मचारियों का डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 तक डीए 34.04 प्रतिशत तक पहुंच गया है। ये आंकडें बता रहे हैं कि इस बार महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ेगा।