मोईन खान के बेटे आजम की हुई पाक टी20 टीम में एंट्री
लाहौर। पाकिस्तानी टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट टीम में एक हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज आजम खान की एंट्री हुई है। आजम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोईन खान के बेटे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरों के लिए टीम में चुना गया है। टीम में जगह बनाने के लिए उन्होंने 30 किलो वजन कम किया है। 22 वर्षीय खान पिछले एक साल से चयनकर्ताओं के रडार पर थे। आजम का दावा है कि पिछले 12 महीनों में उन्होंने लगभग 30 किलो वजन कम किया है। पाकिस्तान सुपर लीग सहित 36 घरेलू ट्वेंटी 20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 157 का है।
हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज को घटाना पड़ा एक साल में 30 किलो वजन
चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इमाद वसीम को इंग्लैंड में तीन एवं वेस्टइंडीज में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा हारिस सोहेल को इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों के लिए फिर से टीम में शामिल किया है। तेज गेंदबाज मुहम्मद अब्बास और नसीम शाह की भी जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। जिम्बाब्वे में खेले गए हालिया दो टेस्ट मैचों में अब्बास और नसीम को नजरअंदाज किया गया था। टी20 टीम में आजम का नाम चौकाने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी का सिर्फ एक मैच खेला है। उन्होंने हालांकि 36 टी20 मैच खेले है और उनकी छवि बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाज की है। वह पाकिस्तान सुपर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। चयनकर्ताओं ने अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह को भी दो टेस्ट मैचों की टीम में रखा है, लेकिन उनका अंतिम चयन फिटनेस टेस्ट पास करने पर होगा। घुटने की चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी उनकी अनदेखी की गई थी। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर आठ से 20 जुलाई के बीच तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।