‘मेडिकल इमरजेंसी’ के कारण मलेशिया जा रहा विमान चेन्नई में हुआ लैंड
चेन्नई
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार एक यात्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद विमान को शुक्रवार को आपात स्थिति में यहां उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के जेद्दा शहर से उड़ान भरने वाले इस विमान में लगभग 280 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) से विमान उतरने की अनुमति मिलने के बाद जैसे ही विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा, सीने में दर्द की शिकायत करने वाले यात्री को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।