मिल बांचे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- हमने शिक्षा को जनआंदोलन बनाया
► स्कूली बच्चों से रुबरु हुए मुख्यमंत्री ► सांसद, डीजीपी, कलेक्टर भी बने मास्टर
भोपाल/सीहोर। पूरे मध्यप्रदेश में 31 अगस्त को मिल बांचे कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के नसरुल्लागंज में स्कूली बच्चों से रुबरु हुए।
सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के लिए अधोसंरचना में सुधार किया, कई विद्यालय खोले, शिक्षकों की भर्ती की। कुल मिलाकर सरकार ने शिक्षा को जनआंदोलन का रुप दिया है। सीएम शिवराज नसरुल्लागंज के ग्राम लाड़कुई स्थित स्कूल में बच्चों की विशेष कक्षा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को जनआंदोलन बनाने का काम किया है। अच्छी शिक्षा के लिए सारे संसाधन जुटाए, अधोसंरचना में सुधार किया, कई स्कूल खोले, शिक्षकों की भर्ती भी की। सरकार फीस की व्यवस्था भी कर रही है।