मानसी नजर आईं ब्राइडल लुक में
छोटे पर्दे पर आने वाला सीरियल दिव्य दृष्टि से पहले मानसी श्रीवास्तव ने सीरियल इश्कबाज में भव्या प्रताप राठौड़ का किरदार निभाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। यही नहीं बल्कि उन्हें सीरियल लाल इश्क, ससुराल सिमर का, रब से सोहणा इश्क और सुरवीन दुग्गल – टॉपर ऑफ़ द ईयर में शानदार रोल करते देखा गया। बहरहाल अब जो चर्चा मानसी की हो रही है वो उनके ब्राइडल लुक के कारण हो रही है। आपको बतलाते चलें कि स्टार प्लस में आने वाला सीरियल दिव्य दृष्टि काफी चर्चित है। इसमें दो जादुई शक्तियों वाली बहनों की कहानी को फिल्माया गया है, जिसे दर्शकों ने भी पसंद किया है। दर्शकों की पसंद को देखते हुए अब शो मेकर्स ने इसमें कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स डालने का काम किया है। सीरियल को दिलचस्प बनाए रखने के लिए अब दोनों बहनों दिव्या और दृष्टि के पीछे पिशाचिनी को लगा दिया गया है, जिससे ये दोनों बहनें अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां भाग रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लावण्या, रक्षित से शादी करने को आतुर दिख रही हैं। लावण्या का मकसद रक्षित से शादी करना नहीं बल्कि उसकी जान लेना है। इससे होगा यह कि दिव्या और दृष्टि का रक्षा कवच हमेशा के लिए हट जाएगा और फिर उन्हें जान से मारने में भी आसानी होगी। लावण्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने अपने इसी ब्राइडल लुक को सार्वजनिक किया है, जिसे लोगों ने पसंद भी किया है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की गई हैं उनमें मानसी खूबसूरत लग रही हैं।