मप्र में मोदी बोले- हार के डर से वोट डालने नहीं गए दिग्गी राजा

रतलाम। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। ये सभी सीटें मालवा-निमाड़ की हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम पहुंचे हैं। वो यहां सैलाना रोड बजली हवाई पट्टी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह भी इस रैली में शामिल हुए। 
उन्होंने भोपाल के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ में वोट नहीं डालने पर तंज कसा। मोदी ने पूछा कि इससे युवाओं में क्या संदेश जाएगा? दिग्गी राजा इतना क्यों डर गए? आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के महामिलावटी 1984 के दंगे, भगवा आतंकवाद और घोटालों पर निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ। यह कांग्रेस का अहंकार है, लेकिन मैं कहता हूं कि गरीबों के साथ भद्दा मजाक अब बहुत हुआ। कांग्रेस का अहंकार कल भोपाल में दिखा। देश के लाखों लोग वोट डाल रहे थे, राष्ट्रपति भी गए थे। लेकिन दिग्गी राजा को लोकतंत्र की चिंता ही नहीं है। कल रो रहे थे और इसलिए वोट डालने की जरूरत भी नहीं समझी।वो दिन भर भोपाल में दौड़ते दिखे, भोपाल वालों मुझे बचा लो। वरना नौकरी चली जाएगी।  दिग्गी राजा हो सकता है कि आपको वहां का उम्मीदवार पसंद न हो, घर का कोई झगड़ा हो, लेकिन जाते तो सही। दिग्गी राजा इतना क्यों डर गए। मोदी ने मप्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कर्जा माफ करना था। दस दिन के भीतर सबका कर्जा माफ करने को कहा था। उसको भी ठगा की नहीं ठगा। इस पर भरोसा कर सकते हैं क्या ?। आजादी के 5 5साल तक एक ही परिवार ने देश को ठगा था। बिजली का बिल हाफ करेंगे, कहा था ना। बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई।
शिवराज ने पूछा- क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ ? 
इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कर्ज माफी पर कमलनाथ सरकार को घेरा। उन्होंने रैली में शामिल लोगों से पूछा कि, क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ ? वहीं रोजगार के मुद्दे पर भी उन्होंने कमलनाथ सरकार को कोसा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि,” प्रदेश सरकार ने रोजगार का वादा किया था। लेकिन युवाओं को जानवर हांकने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग देने की योजना बनाई। अब आप 19 मई को कांग्रेस का बैंड बजा देना।” वहीं शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था के मुद्दे पर भी कमलनाथ पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि, “प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुद मोबाइल की रोशनी में वोट डालना पड़ा।
कांग्रेस घोटालों पर कहती रही कि हुआ तो हुआ
मोदी ने कहा, ''कांग्रेस राज में देश में आए दिन बम धमाके होते थे। लेकिन वे कहते रहे हुआ तो हुआ। बोफोर्स, पनडुब्बी और हेलिकॉप्टर घोटाले पर इनका एक ही जवाब है हुआ तो हुआ। उनके राज में हमारे सैनिकों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थीं और जब इनसे सवाल करो तो कहते थे कि हुआ तो हुआ। उन्होंने हिंदू आतंकवाद को गढऩे का काम किया। इसके चलते असली आतंकवादी बचकर निकलते रहे। कांग्रेस की इसी सोच ने देश का नुकसान कराया है। कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा कर मध्यप्रदेश के किसानों को ठगा है। क्या आप उन्हें दोबारा ठगने का अधिकार देंगे?ÓÓ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button