मप्र में बारिश से नर्मदा और चंबल उफानाईं ओंकारेश्वर के छह और तवा के पांच गेट खुले

भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से नर्मदा, ताप्ती और शिप्रा के बाद अब चंबल नदी भी उफना चुकी है। अब ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। नदी-नाले उफना गए हैं।  चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है।  
खंडवा में सुबह 9.30 बजे ओंकारेश्वर डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं। बैकवॉटर इलाके में लगातार बारिश के कारण जलस्तर में बढोत्तरी हो रही है। नर्मदापुरम में भी तवा डैम के 5 गेट को 7 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। रात में 7 गेट खुले थे। सुबह दो गेट बंद कर दिए गए। तवा डैम के गेट खुलने के बाद से इंदिरा सागर डैम का जलस्तर भी बढ़ रहा है।
इंदिरा सागर विद्युत परियोजना की टरबाइन से पानी की खपत होने से वॉटर लेवल मेंटेन है, लेकिन ओंकारेश्वर बांध में जुलाई के निर्धारित जलस्तर का कोटा पूरा हो चुका है, इसीलिए यहां के गेट खोलकर 1 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर में बुधवार-गुरुवार रात से बारिश जारी है। कोटा बैराज से छोड़े गए 12 हजार क्यूसेक पानी और बारिश के असर से मुरैना में राजघाट पर चंबल का जलस्तर 4 मीटर तक बढ़ गया है। श्योपुर में पार्वती और अमराल नदी उफान पर है। श्योपुर से कोटा हाईवे बंद रहा। भोपाल में भी रात भर बारिश होती रही।  मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी भोपाल, रायसेन, राजगढ़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में भारी बारिश हो सकती है। नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, टीकमगढ, सागर, छतरपुर, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, गुना, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, देवास, खंडवा, सीहोर में भी बारिश होगी। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में है। उत्तरी ओडिशा के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। मानसून ट्रफ लाइन के गंगानगर, रोहतक, ग्वालियर से होते हुए सीधी, अंबिकापुर, संबलपुर, बालासोर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैले होने के कारण अब इन इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ दक्षिणी कर्नाटक से कोमरीन सागर तक फैली है। अगले 24 घंटे तक इन्हीं इलाकों में ज्यादा बारिश होगी।
भारी वर्षा से खिलचीपुर में दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबी महिला
राजगढ़। जिले के खिलचीपुर कस्बे में स्थित सूरजपोल क्षेत्र में शनिवार तड़के तेज वर्षा के दौरान एक दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इसके मलबे में एक महिला व बकरी दब गई। हादसा सुबह तकरीबन 04 बजे हुआ। सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाना शुरू किया। कुछ घंटे की मशक्कत के बाद बचाव कर्मियों ने महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि बकरी की मलबे में दबकर मौत हो गई। उधर पनिया गांव में एक युवक नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button