मनदीप की कप्तानी में अंडर-21 टूर्नामेंट में उतरेगी भारतीय टीम
नई दिल्ली। स्पेन में 10 जून से शुरू होने वाले 8 देशों के अंडर-21 टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी गयी है। हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए मनदीप मोर को कप्तान बनाया है। इस टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन के अलावा भारत, नीदरलैंड, बेल्जियम, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया और न्यूजीलैंड की टीमें भाग लेंगी। भारतीय जूनियर पुरूष टीम की अगुवाई मनदीप मोर करेंगे जबकि सुमन बेक उप कप्तान होंगे। टीम में गोलकीपर प्रशांत कुमार चौहान रहेंगे जबकि पवन को मौका दिया गया है। वहीं, फॉरवर्ड अमनदीप सिंह और प्रभजोत सिंह को भी शामिल किया गया है।
टीम इस प्रकार है- गोलकीपर: प्रशांत कुमार चौहान और पवन। डिफेंडर्स: मनदीप मोर (कप्तान), प्रताप लाकड़ा, संजय, आकाशदीप सिंह जूनियर, सुमन बेक (उप-कप्तान), परमप्रीत सिंह मिडफील्डर्स: यशदीप सिवाच, विष्णु कांत सिंह, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, मनिंदर सिंह, विशाल अंतिल। फॉरवर्ड: अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमको, प्रबजोत सिंह।