मध्यप्रदेश में कोरोना के 4595 केस, ठीक हुए 2283, 9 जिले कोरोना मुक्त घोषित
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 79 मामले सामने आ गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 2,378 मामले सामने आ गए हैं और 99 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 1100 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं। राज्य में 4595 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2283 लोग ठीक हो गए हैं और 239 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के 21 लाख 34 हजार 277 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। ऑल इंडिया रेडियो ने इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में 3970 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 85,940 मामले सामने आ गए हैं और वहीं 2752 लोगों की मौत हो गई है। 53,035 एक्टिव केस हैं। 30,152 मरीज ठीक हो गए हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने 9 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मुहम्मद सुलेमान ने इसकी जानकारी दी है। कोरोना मुक्त हुए इन 9 जिलों में बड़वानी, आगर-मालवा, शाजापुर, श्योपुर, अलीराजपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ और बैतूल शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के आठ जिलों में कोई केस सामने नहीं आया है। 93,849 सैंपल अभी तक टेस्ट हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 1 मई तक 32 जिलों में मामले सामने आए थे और 15 मई तक राज्य के 52 में से 44 जिले में संक्रमण की पुष्टि हो गई।