मध्यप्रदेश में एक दिन में रिकवर हुए 2693 कोरोना मरीज

भोपाल ( विशेष प्रतिनिधि )। प्रदेश सरकार ने कोरोना की महामारी के बीच एक अच्छी खबर जारी की है। मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 2693 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस लौटे हैं। हालांकि लॉक डाउन की अवधि में मरीजों की संख्या कम हुई है, लेकिन बड़ी संख्या में मरीजों का रिकवर होना खुशी का समाचार है। इंदौर और भोपाल जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज निकल रहे हैं वहां क्रमशः है 626 और 646 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं।

सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि आज मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 2693 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। यह कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच एक राहत देने वाली खबर है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में 626, भोपाल में 646, जबलपुर में 179, उज्जैन में 164, ग्वालियर और रतलाम में 105- 105, बड़वानी में 142, खरगोन में 143, शाजापुर में 49, अलीराजपुर में 37, मंदसौर में 36, नीमच में 59, शिवपुरी में 59, आगर मालवा में 22, देवास में 23, पन्ना में 18, छतरपुर में 28, सतना में 18, अशोक नगर में 14, होशंगाबाद में 12, हरदा में 10, भिंड में 17, सीधी में 11, मंडला में 15, राजगढ़ में 13, रायसेन में 29, विदिशा में 38 और सिवनी में 75 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को पहुंचे हैं।

एक तरफ जहां ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मारामारी की खबरें प्राप्त हो रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्पष्ट किया है कि न तो ऑक्सीजन की कमी कमी है और ना ही इंजेक्शन का अभाव है। शाम होते-होते इंदौर में 20 हजार इंजेक्शन मिलने का समाचार प्राप्त हुआ। जबकि मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को आज 5000 इंजेक्शन प्राप्त होने जा रहे हैं। इस प्रकार इंजेक्शन और ऑक्सीजन के संकट के उसकी खबरें कृत्रिम संकट जैसी नजर आने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button