भारत के खिलाफ शुरुआती विकेट लेने होंगे : वकार
नाटिंघम। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार युनूस ने कहा है कि रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान को शुरूआती विकेट जल्दी लेने होंगे। वकार ने कहा कि पाक टीम चैम्पियंस ट्राफी में मिली जीत से प्रेरणा लेकर भारत के खिलाफ उतरे। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैने विश्व कप में अभी तक देखा है कि शुरूआती विकेट जल्दी नहीं लेने पर ही परेशानी आती रही है। नई गेंद अहम है और सलामी बल्लेबाजों को पहले दस ओवर काफी संभलकर खेलने पड़ेंगे।' वकार ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पाकिस्तान नई गेंद से विफल रहा है। उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नई गेंद से पाकिस्तान ने निराश किया। वहीं टीम संयोजन के बारे में वकार ने कहा, ' कोच मिकी आर्थर इस मैच के लिए टीम में बदलाव कर सकते हैं। वह मैच के हिसाब से रणनीति बनाते हैं जो सही भी है। तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर उन्होंने चार को उतारा। अब देखना होगा कि पिच कैसी है इसके साथ ही अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को टीम में रखने को लेकर वकार
ने नाराजगी जाहिर की है। वकार ने कहा शोएब ने अब तक सिर्फ 8 रन बनाए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे मलिक को इस अहम मैच में शामिल करना गलत होगा। साथ ही कहा कि अगर पाक को भारत के खिलाफ यह मैच जीतना है तो उन्हें टीम में कुछ बदलाव करने ही होंगे। मलिक की जगह टीम में शादाब को शामिल करना चाहिये। वहीं कप्तान सरफराज अहमद ने शोएब का बचाव करते हुए कहा कि वो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम को उनकी जरूरत है। भले ही शोएब इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन भारत के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है।