भारत की सानिया-नादिया होबार्ट स्पर्धा में ओकसाना-मियू की जोड़ी से भिडऩे को तैयार

होबार्ट। भारत की टेनिस सनसनी के नाम से मशहूर महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक होबार्ट अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के पहले दौर में जॉर्जिया की ओकसाना कलाशनिकोवा और जापान की मियू केटो की जोड़ी से भिड़ेंगी। प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की कवायद में जुटी सानिया का यह पहला टूर्नामेंट होगा। भारत और युक्रेन की गैरवरीय जोड़ी को क्वॉर्टर फाइनल में जार्जिना गार्सिया पेरेज और सारा सोरिबेस तोर्मो की चौथी वरीय जोड़ी से भिडऩा पड़ सकता है। स्पेन की यह जोड़ी 2019 सत्र में तीन डब्ल्यूटीए टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची और दो में खिताब जीतने में सफल रही। सानिया अपने बेटे के जन्म के कारण दो साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं। 33 साल की सानिया ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाने का फैसला किया है क्योंकि राजीव राम इस स्पर्धा से हट गए हैं जिनके साथ उन्होंने शुरुआत में जोड़ी बनाने की योजना बनाई थी। सानिया और रोहन पिछली बार 2016 रियो ओलिंपिक में साथ खेले थे। बोपन्ना ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए वेस्ले कूलहोफ के साथ मिलकर एटीपी कतर ओपन का खिताब जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button