भारत ए टीम में चयन से साहा की वापसी, ऋषभ एकदिवसीय के लिए शामिल

नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋद्धिमान साहा की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। साहा को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 11 जुलाई से शुरू होने वाले दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है जबकि ऋषभ पंत सीमित ओवरों की सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। भारत ए टीम अपने इस वेस्टइंडीज दौरे में पांच एकदिवसीय और तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी। साहा कंधे की चोट के कारण तकरीबन एक साल से टीम से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल अगस्त में कंधे का ऑपरेशन करवाया था इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से वापसी की और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पांच मैचों में खेले। अब साहा को चयनकर्ताओं के सामने अपने को साबित करना होगा। वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच 24 जुलाई से शुरू होंगे। 
इससे पहले 11 जुलाई से पांच एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। इसमें पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को एकदिवसीय और चार दिवसीय दोनों टीमों में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर चार दिवसीय मैचों में जबकि मनीष पांडे एकदिवसीय में भारत ए की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही श्रीलंका ए के खिलाफ 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए भी टीमों का चयन किया है। झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन दो चार दिवसीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे जबकि गुजरात के प्रियांक पांचाल छह जून से होने वाले पांच एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं : श्रीलंका ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिये भारत ए टीम : इशान किशन (कप्तान एवं विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, शुभमन गिल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, तुषार देशपांडे, संदीप वारियर, इशान पोरेल, प्रशांत चोपड़ा
श्रीलंका ए के पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम
प्रियांक पांचाल (कप्तान), एआर ईश्वरन, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, केएस भरत (विकेटकीपर), राहुल चाहर, जयंत यादव, ए सरवटे, संदीप वारियर, अंकित राजपूत, इशान पोरेल।
वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम
मनीष पांडे (कप्तान), पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), राहुल चाहर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद, अवेश खान।
वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ पहले दो चार दिवसीय मैचों के लिए एक भारत ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांक पांचाल, एआर ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, शिवम दुबे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), के गौतम, एस नदीम, मयंक मारकंडे, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान।
वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ तीसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मयंक मारकंडे, के गौतम, एस नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button