बारिश के कारण शुरु नहीं हो पाया भारत-न्यूजीलैंड मैच, रद्द होने की संभावना बढ़ी
नॉटिंगम। विश्व कप में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण अब तक शुरु नहीं हो पाया है। खबर यह भी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच रद्द हो सकता है। पिछले 2 दिन से यहां लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में मैच होने की संभावनाएं समाप्त होती जा रही हैं। बारिश और मैदान गीला होने के चलते फिलहाल पूरे ओवर का खेल हो पाना संभव नहीं लग रहा है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल रुक-रुक कर बारिश हो रही है और ऐसे में मैच रद्द होना तय नजर आ रहा है।
मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार के दिन बारिश की आशंका जताई थी। वहीं एक संभावना यह भी है कि यदि मौसम ठीक नहीं तो फिर 20-20 ओवरों का मैच भी कराया जा सकता है लेकिन इसके लिए बारिश का रुकना और मौसम का साफ होना बेहद जरूरी है।
बारिश होने के चलते मैदान काफी गीला है हालांकि ट्रेंट ब्रिज का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर है लेकिन मैदान काफी ज्यादा गीला है। ऐसे में धूप नहीं होने के चलते मैदान को सूखने का समय कम ही मिलेगा, जो खेल के लिहाज से सुरक्षित भी नहीं है। यदि मैदानी परिस्थितियां खेल के अनुकूल नहीं रहेंगी तो मैच अधिकारी खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे। इससे पहले भी विश्व कप में अबतक तीन मैन बारिश के कारण नहीं हो पाये हैं।