बारिश के कारण नहीं हुआ मैच तो फाइनल में जाएगी टीम इंडिया

मैनचेस्‍टर। क्रिकेट विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच ओल्‍ड ट्रैफर्ड स्‍टेडियम में मुकाबला होगा। इस मैच में बारिश की संभावना बतायी जा रही है हालांकि नॉकआउट मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व दिन रखे हैं। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दिन बारिश होने पर अगला दिन रिजर्व रहेगा। अब अब सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई तो क्‍या होगा। फिर इंडिया और न्‍यूजीलैंड में से कौनसी टीम फाइनल में जाएगी। ऐसे में ग्रुप स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के औसत के आधार पर टीम इंडिया को बिना खेले ही पफाइनल में जगह मिल जाएगी। इसकी वजह ग्रुप स्तर पर मिले मिले अंक हैं। 
इंडिया ने ग्रुप स्तर के 9 में से 7 मैच जीते थे और केवल एक हारा था। वहीं न्‍यूजीलैंड को 9 में से केवल 5 में ही जीत मिली थी। तीन मुकाबला वह हार गया था। इससे पहले लीग स्तर पर भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच बारिश से रद्द हो गया था तो दोनों को एक-एक अंक मिला था। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। 
भारत और न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल के दौरान अगर बारिश के चलते कुछ ही ओवर प्रभावित होते हैं तो फिर डकवर्थ लुइस सिस्‍टम (डीएलएस) काम में आएगा। फिर इस नियम के तहत ही लक्ष्‍य का निर्धारण होगा। ऐसे में मामला काफी पेचीदा हो सकता है क्‍योंकि डीएलएस की गणना काफी मुश्किल होती है और कई बार तो समझ से परे भी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button