बजाज का इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर जल्द ही आएंगा : राजीव बजाज
नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटोमोबाइल्स अपने इलेक्ट्रिक दो-पहिया स्कूटर को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। यह घोषणा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने की है। उन्होंने बताया फाइनेंशल इयर 2020 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट्स में 1,012 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। यह लाभ कंपनी ने ऐसे समय में प्राप्त किया है जब टू वीइलर मार्केट में धीमी बिक्री का दौर है। इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन बजाज अर्बनाइट के माध्यम से बाजार में उतारा जाएगा।
बजाज अर्बनाइट स्कूटर को देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। हाल में भी इस स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं। यह स्कूटर इस के अंत या साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। बाजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर्स जैसी होगी, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा। कंपनी अपनी छोटी कार बजाज क्यूट का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी एक इलेक्ट्रिक थ्री वीइलर भी मार्केट में लाएगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी ने अपनी छोटी कार बजाज क्यूट अप्रैल में लॉन्च की थी। बजाज क्यूट में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500आरपीएम पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 4,000आरपीएम पर यह इंजन 18.9 एनएम का टॉर्क देता है। बात अगर इसके सीएनजी वेरियंट की करें तो यह 5,500आरपीएम पर 11 बीएचपी का पावर देने के साथ 4,000आरपीएम पर 16.1 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है।