प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस में एक्शन दिखाई दे रही है। इस मामले में पुलिस ने 138 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से 36 एफआईआर प्रधानमंत्री मोदी के विवादित पोस्टर को लेकर दर्ज की गई हैं और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन पोस्टर्स में प्रिटिंग प्रेस की भी डिटेल्स नहीं थी जो कि नियमों का उल्लंघन है। इसको लेकर पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत पूरी दिल्ली में एक्शन लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया। पुलिस ने इस वैन से 10 हजार से ज्यादा पोस्टर जब्त किए। इन पोस्टर्स पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम और ना ही छपवाने वाले का नाम लिखा हुआ था, जो कि डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और गाड़ी में सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस को कुल एक लाख पोस्टर के ऑर्डर दिए गए थे।

दिल्ली में विवादित पोस्टर मामले में कुल 138 एफआईआर की गई हैं जिनमें से 36 FIR प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर मामले में की गई हैं। ये प्रिंटिंग प्रेस लोहा मंडी नारायणा, खजूरी खास और सीमापुरी इलाके में हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जी20 को लेकर एक ड्राइव चलाई गई थी। दिल्ली में उन पोस्टर को हटाने का एक अभियान चलाया गया था, जिसमें मुद्रक या प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं छपा होता है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी क्योंकि जी 20 सामने है। इसी अभियान में अबतक कुल 138 एफआईआर हुई हैं जिसमें प्रधानमंत्री के विवादित पोस्टर मामले में 36 एफआईआर दर्ज हुई हैं। 

प्रधानमंत्री के पोस्टर नारायणा इलाके की लोहा मंडी में प्रिंटिंग प्रेस में छपवाए गए थे, जबकि बाकी पोस्टर्स सीमापुरी और खजूरी खास प्रिंटिंग प्रेस में छापे गए थे जो सार्वजनिक अलग-अलग शब्दों के लिए लगाए गए थे. अब तक जिनमें 6 गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. ये दोनो मामले जमानती हैं। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।AAP के ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा गया, "मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है। इस पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है. एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button