प्रदेश में 94 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत, कई प्लांट चालू हुए
भोपाल (विशेष प्रतिनिधि)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 94 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से कई ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है तथा शेष का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट में से 74 प्लांट प्रदेश के विभिन्न जिलों में तथा 20 प्लांट विभिन्न तहसीलों में लगाए जा रहे हैं।
शिवराज ने कहा कि स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट में से 08 प्लांट भारत सरकार द्वारा एयरोक्स एन्ड एब्स्टीम कंपनी के माध्यम से खंडवा, शिवपुरी, सिवनी, उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम तथा मुरैना जिले में लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से सीएसआईआर गैसकौन कंपनी के माध्यम से 05 प्लांट भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा तथा शहडोल जिलों में लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 23 प्लांट ऐरोक्स टेक कंपनी के माध्यम से सागर, सीहोर, विदिशा, गुना, सतना, रायसेन, बालाघाट, खरगोन, कटनी, बड़वानी, नरसिंहपुर, बैतूल, राजगढ़ भोपाल (काटजू), देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी तथा भिंड जिले में लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा एब्स्टीम टेक कंपनी के माध्यम से 15 प्लांट उमरिया, शाजापुर, नीमच, झाबुआ, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोक नगर, बुरहानपुर, अनूपपुर, श्योपुर, डिंडोरी, अलीराजपुर, आगर, निवाड़ी तथा हरदा जिलों में लगाए जा रहे हैं। सीएम रिलीफ फंड से 08 प्लांट डीआरडीओ ट्राइडेंट कंपनी के माध्यम से बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, जबलपुर, बड़वानी, शहडोल, सतना तथा भोपाल जिलों में लगाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 04 प्लांट nitrox कंपनी मालनपुर के माध्यम से नसरुल्लागंज (सीहोर), इटारसी (होशंगाबाद) रहली (सीहोर) तथा ब्यावरा (राजगढ़) में लगाए जा रहे हैं।
शिवराज ने कहा कि इसी प्रकार 20 प्लांट भारत सरकार द्वारा हाइट्स कंपनी के माध्यम से तहसील स्तरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनपुर, परासी, पुष्पराजगढ़, मुंगावली, साडोरा, पानसेमल, राजपुर, सेंधवा, बारा सिवनी, मुलताई, अटेर, रोन, बेरसिया, गांधी नगर, कोलार, पांडूरणा, अमरवाड़ा, हटा, हिंडोरिया तथा सेंधवा में लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा सीएसआर फंड से पेट्रोलियम मंत्रालय के माध्यम से 11 प्लांट देवास, धार, मंडला होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड राजगढ़ तथा शाजापुर ज़िलों में लगाए जा रहे हैं।