प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में होगा सीटों का इजाफा
सवर्ण आरक्षण का मेडिकल कॉलेजों को मिला लाभ
भोपाल। प्रदेश के सभी नए एवं पुराने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों को इजाफा होगा। मप्र में पुराने और नए सभी मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान में स्वीकृत एमबीबीएस की सीटों में करीब 50-50 सीटों का इजाफा हो जाएगा। जुलाई से प्रारंभ होने वाले अगले शिक्षा सत्र से प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में वर्तमान स्वीकृत सीटों की तुलना में 50 अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो सवर्ण आरक्षण से अन्य आरक्षित वर्गों के विद्यार्थियों को नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में फिलहाल एमबीबीएस की 100 सीटें हैं, लेकिन इस साल 150 सीटों पर प्रवेश की संभवना है। इसके लिए केंद्र सरकार से विशेष अनुमति मिली है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी इस पर स्वीकृति दे दी है। इसका कारण सवर्ण आरक्षण बताया गया है। इसमें प्रावधान किया गया है कि वर्तमान स्वीकृत सीटों पर प्रवेश लेने वाले आरक्षित वर्ग जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, फ्रीडम फाइटर, नेशनल कोटे, विकलांग कोटे, एनआरआई कोटे के तहत आरक्षित सीटों से छेड़छाड़ न की जाए। अतिरिक्त सीटें बढ़ा दी जाएं। सागर में मेडिकल कॉलेज 2009 में प्रारंभ हुआ था। अस्पताल से लेकर कॉलेज भवन व अन्य सभी इकाइयां पहले से ही 150 सीटों के आधार पर तैयार की गई हैं। जिसका फायदा अब सीधे तौर पर मिलेगा।