प्रदेश का रिकवरी रेट अव्वल
देशभर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की गति में ब्रेक लगा है और पिछले 1 सप्ताह से यह संख्या लगातार घटती जा रही है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति मध्यप्रदेश में है। प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। एक अच्छी खबर यह कही जा सकती है कि प्रदेश का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है। लेकिन भोपाल का रिकवरी रेट प्रदेश और राष्ट्रीय औसत दोनों से कम है। कोरोना प्रबंधन के लिहाज से मध्य प्रदेश की स्थिति को अधिक चिंताजनक नहीं माना जा सकता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देशभर में संक्रमित ओं की संख्या 78 लाख 10458 है जिसमें से 7009546 लोग ठीक हो चुके हैं इस प्रकार देशभर में 80000 से कुछ अधिक लोग ही सक्रिय रूप से संक्रमित हैं 117883 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस प्रकार देशभर में 683029 लोग कोरोना से संक्रमित हैं महाराष्ट्र केरल तमिलनाडु और दिल्ली विचार राज्य ऐसे हैं जहां से संक्रमित ओं की संख्या देश की औसत संख्या को बढ़ा रही है।
मध्य प्रदेश में अभी तक 165294 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 150678 लोग ठीक हो चुके हैं सक्रिय शंकर मित्रों की संख्या 14616 है। मध्य प्रदेश में अभी तक 2855 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस प्रकार प्रदेश में क्षत्रिय संक्रमित ओं की संख्या 11761 है मध्य प्रदेश का रिकवरी रेट 91.15 प्रतिशत है जो देश के 89.74% से अधिक है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुल शंकर मित्रों की संख्या 24522 है 21055 लोग ठीक हो चुके हैं इस प्रकार सक्रिय संघ नेताओं की संख्या 3467 शेष रहती है भोपाल में अभी तक 491 लोगों की मृत्यु हो चुकी है अभी भोपाल में 2976 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं यहां उल्लेखनीय बात यह भी है कि कोराना प्रभावित होने वालों में से बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जिनका उपचार घर पर ही चल रहा है और वह 1 सप्ताह बाद ही नेगेटिव आ रहे हैं इस प्रकार राजधानी में इलाज की व्यवस्था पर कोई गंभीर सवाल नहीं उठ रहे हैं लेकिन अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से काफी कम है और प्रदेश के औसत से तो काफी कम है राजधानी का रिकवरी रेट 85.86% है।