प्रदेशभर के यात्री वाहनों में चलेगा कोरोना जागरूकता अभियान : राजपूत
-हर जिले में होगा यात्री वाहनों का औचक निरीक्षण
-आईएसबीटी में परिवहन मंत्री ने यात्रियों को पहनाया मास्क, किया सचेत
भोपाल। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को होशंगाबाद रॉड स्थिति आईएसबीटी में यात्री बसों का औचक निरीक्षण कर यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क पहनाया तथा हमेशा मास्क पहनकर यात्रा करने के लिये समझाइश दी। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले मैंने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए थे कि सभी यात्री बसों में यात्री और वाहन चालक मास्क लगाकर ही यात्रा करें। प्रदेश में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान चल रहा है। उसी तारतम्य में आज मैंने यात्री बसों का निरीक्षण किया और मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि लगभग 99 प्रतिशत वाहनों में वाहन चालक सहित यात्री मास्क लगाए नजर आए । कोरोना जैसी महामारी हमारे मध्यप्रदेश में पांव पसार रही है, इसलिए यात्रियों में
परिवहन मंत्री होने के नाते जागरूकता फैलाना मेरा कर्तव्य है। श्री राजपूत ने कहा कि अब मैं प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसी तरह का औचक निरीक्षण करूंगा। यदि यात्री बसों में बिना मास्क के यात्री पाए जाएंगे तो बस मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री राजपूत ने कहा कि परिवहन मंत्री होने के नाते नागरिकों और वाहन चालकों को जागरूक कर रहा हूं और हमारे विभाग के अफसर भी मैदानी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान प्रदेश में चल रहा है । सीएम स्वयं सड़कों पर उतरे हैं, हम सभी मंत्रियों का भी दायित्व है कि हम मैदानी स्तर पर लोगों के बीच में जाकर उन्हें जागरूक करें।