पैसेंजर नहीं मिलने से स्पाइस जेट की उदयपुर व सूरत की उड़ान पर संकट

भोपाल। देश की अग्रणी कपड़ा कारोबार की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध गुजरात के सूरत एवं पर्यटन स्थल के रूप में दुनिया में पहचाने जाने वाले राजस्थान के उदयपुर के लिए स्पाईस जेट एयरवेज द्वारा भोपाल से शुरु की गई उड़ानों पर संकट आ गया है। वजह है इन दोनों ही जगहों के लिए प्र्याप्त संख्या में यात्रियों का न मिलना। यही वजह है कि बीते रोज भी दोनों शहरों व भोपाल के मध्य चलने वाली उड़ाने रद्द रही। जानकारी के अनुसार सूरत से दोपहर 2.10 बजे उड़कर अपरान्ह 3.30 बजे भोपाल आने वाली स्पाइस जेट की लाइट रविवार को रद्द कर दी गई। हालांकि इस मामले में स्थानीय स्टेशन इंचार्ज अरविंद कुमार का कहना है कि जरूरी आपरेशन के कारण फ्लाइट रद्द कीररनी पड्ी है। इस दौरान उन्होंने प्रभावित यात्रियों की जानकारी देने सेइंकार कर दिया। इसी तरह शाम 5.25 बजे भोपाल आकर उदयपुर जाने वाली स्पाइस जेट की ही उड़ान भी आज भोपाल नहीं पहुंची। बताते हैं कि दोनो उड़ानों से भोपाल से उदयपुर तथा सूरत एवं सूरत व उदयपुर से भोपाल आने वाले यात्रियों की संया दो दर्जन से अधिक नहीं थी। इस रूट पर स्पाइस जेट 84 सीटर एयरक्राट चला रहा है। यहां बता दें कि सूरत से भोपाल के मध्य सप्ताह में तीसरी बार उड़ान को रद्द किया गया है जिसके पीछे भी यात्रियों की घटती संख्या को मुख्य वजह माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार हालात इतने ाराब हैं कि उदयपुर एवं सूरत के लिए कभी-कभी तो एक डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री नहीं मिलते जिसके कारण कंपनी को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।
बंद हो सकती हैं दोनों उड़ानें 
यह भी बता चला है कि बीते एक माह से भोपाल से सूरत ओर उदयपुर के लिए जिस तरह से यात्रियों की संया में लगातार कमी आ रही है, उसे देाते हुए कंपनी ने मुख्यालय को इन दोनो उड़ानों को बंद करने का प्रस्ताव भेजा है। वैसे ट्रेन से सूरत जाने वाले यात्रियों की संख्या तो काफी है, लेकिन लाइट का समय यात्रियों को जंच नहीं रहा है। ट्रेन से रात को सूरत जाकर दिन भर खरीदी कर शाम वापस ट्रेन में सवार होकर सुबह संत हिरदाराम नगर तथा भोपाल लौट आते हैं। भोपाल से सूरत के लिए सीधी ट्रेन तो नहीं है लेकिन जबलपुर सोमनाथ से शाम सात बजे भोपाल से सवार होकर सुबह 5 बजे बड़ौदा उतरकर वहां से बड़ोदा मुंबई इंटरसिटी से सूरत पहुंच जाते हैं जो लाइट से कहीं अधिक सुविधाजनक है। यही कारण है कि सूरत के लिए भोपाल से प्रारंभ की गई फ्लाइट के लिए स्पाइस जेट को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसी तरह उदयपुर भले ही दुनिया के मानचित्र पर पर्यटन स्थल हो लेकिन भोपाल जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ही कम है ओर इस हवाई रूट पर भी स्पाइस जेट को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। जिसे देखते हुए आने वाले दिनों में दोनो उड़ाने बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button