पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार 13 जनवरी को गिरावट आई है। देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल कल के मुकाबले 10 पैसे और डीजल 5 पैसे सस्ता हो गया है। पिछले कुछ दिनों से तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था लेकिन अब दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल के दाम 10 पैसे घटकर 75.80 रुपए प्रति लीटर, डीजल के दाम 6 पैसे घटकर 69.06 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल कल के मुकाबले 10 पैसे घटकर 81.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 5 पैसे घटकर 72.42 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल की कीमत 9 पैसे घटकर 78.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 5 पैसे कम होकर 71.43 रुपए प्रति लीटर रह गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आई है। पेट्रोल की कीमत 10 पैसे घटकर 78.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 6 पैसे घटकर 72.98 रुपए प्रति लीटर है।