पूर्व क्रिकेटर बोले, धोनी को ऊपरी क्रम में भेजा जाना था

मैनचेस्टर। सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर सहित सभी दिग्गज बल्लेबाजों ने माना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम में सातवें नंबर पर भेजकर गलती की गयी। सचिन ने कहा, ‘इस तरह की विषम परिस्थिति में धोनी को उनके अनुभवों को देखते हुए ऊपरी क्रम में भेजा जाना चाहिए था जिससे वह पारी को संभाल सकें। पारी के आखिर में वह जडेजा को समझाते रहे और उन्होंने चीजों पर नियंत्रण रखा।’ शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया था इसके बाद भी हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को धोनी से पहले भेजा गया। लक्ष्मण ने कहा, ‘धोनी को पंड्या से पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था। यह रणनीतिक भूल थी। धोनी को दिनेश कार्तिक से पहले भेजा जाना चाहिए था। विश्व कप 2011 के फाइनल में भी वह स्वयं युवराज सिंह से ऊपर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और विश्व कप जीतने में सफल रहे।’
पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा धोनी की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि दूसरे छोर से युवा बल्लेबाजों पर उनके कूल अंदाज का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जमने के बाद ऋषभ पंत ने अपना विकेट इनाम में दिया जिससे कप्तान विराट कोहली भी बेहद नाराज थे और उन्हें इस बारे में कोच रवि शास्त्री के साथ बात करते भी देखा गया था। गांगुली ने कहा, ‘भारत को उस समय अनुभव की जरूरत थी। जब ऋषभ बल्लेबाजी कर रहे थे अगर तब धोनी होते तो वह ऋषभ को वह शॉट नहीं खेलने देते। धोनी को ऊपरी क्रम में खेलना चाहिए था। आपको तब केवल बल्लेबाजी ही नहीं संयम की भी जरूरत पड़ती है। वह विकेटों का पतझड़ नहीं लगने देते। जब जडेजा बड़ी पारी खेल रहे थे तो धोनी वहां थे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button