पीसीसी चीफ बने हुए 3 साल

भोपाल ( विशेष प्रतिनिधि)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि मुझे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मध्यप्रदेश की सेवा करते हुये तीन वर्ष पूर्ण हुए हैं।

इन तीन वर्षों में प्रदेश की जनता ने जो प्रेम- प्यार व सहयोग मुझे व कांग्रेस को दिया है, उसके लिये मैं प्रदेश की जनता का आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व हमारे महापुरुषों ने देश को आज़ाद कराया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने देश में बुनियादी ज़रूरतों और संसाधनों की व्यवस्था कर भारत को एक मज़बूत राष्ट्र बनने के पथ पर अग्रसर किया।

कमलनाथ बोले आज देश एक बार फिर संकट के दौर से गुजर रहा है। मैं प्रदेश की जनता एवं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता से अपील करता हूँ कि संकट की इस घड़ी में पीड़ितों एवं प्रभावितों की मदद करते हुये मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बनें।

पुरानी यादों को स्मरण करते हुए कमलनाथ ने कहा, महात्मा गांधी और डॉ. भीम राव अम्बेडकर के आदर्शों और पदचिह्नों पर चलकर एक सभ्य, शालीन और आपसी प्रेम व भाईचारे से सुसज्जित राष्ट्र के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे।

कांग्रेस पार्टी हमेशा से उच्च आदर्शों और नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुये जनसेवा के लक्ष्य को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मान कार्य करती रहती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button