पीके का ऑडियो आया बोले जीत रही है भाजपा
नई दिल्ली ( विशेष प्रतिनिधि)। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो आज चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस ऑडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि 30 प्रतिशत तक जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान के समान मानती है। साथ में वह भी कह रहे हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बराबर है। 10 साल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के बात भी पीके स्वीकार कर रहे हैं। इस प्रकार ऑडियो के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं कि प्रशांत किशोर स्वीकार कर रहे हैं कि बंगाल में भाजपा की सरकार बन रही है।
बीजेपी की ओर से क्लब हाउस के चैट को ट्वीट किया गया है। जिसमें ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को यह कहते हुए बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है। जबकि पीएम मोदी को लेकर जनता में खासा क्रेज है। चैट में यह भी दावा किया गया है कि दलित वोट भी भाजपा की झोली में जा सकते हैं। ममता बनर्जी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है लेकिन यही एंटी इनकंबेंसी नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं है। प्रशांत किशोर कहते हैं कि नरेंद्र मोदी को 15 से 30% जनता भगवान के रूप में देखती है और वह यह मानती है कि बंगाल का विकास नरेंद्र मोदी के माध्यम से ही संभव है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह ट्वीट किया है।
इस ट्वीट के बाद प्रशांत किशोर सामने आए और उन्होंने कहा कि पूरी चर्चा को सार्वजनिक किया जाए। जिससे समस्त तथ्य सामने आ जाएंगे। इसके बाद यह ट्वीट हटा लिया गया। लेकिन एक बात अंदर खाने से यह साफ हो रही है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आ रही है। ममता खेमे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि यहां सरकार भाजपा की बन रही है। आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है और हर चरण के मतदान के समय इस प्रकार का कोई न कोई विषय सामने आता भी रहा है। आज मतदान में हो रही हिंसा यह बताने के लिए पर्याप्त है कि चौथे चरण में हिंसा का तात्पर्य सरकार अपना विश्वास खो रही है। ऐसे में प्रशांत किशोर का यह ऑडियो आम जनता के बीच में बनी अवधारणाओं को पुष्ट करता है।