पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन : कोई भी ले सकता है इसमें शामिल
नई दिल्ली। अगर आपका सस्ता घर खरीदने का प्लान है या फिर मार्च महीने में कोई भी कॉमर्शियल, एग्रीकल्चर लैंड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पीएनबी (Punjab National Bank) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको सस्ते में प्रापर्टी मिल जाएगी। बैंक की ओर से नेशन वाइड ऑनलाइन मेगा ई-ऑक्शन किया जाएगा।
पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि इस ऑक्शन में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी खरीदी जा सकती है। इस ऑक्शन का आयोजन 9 मार्च, 15 मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को किया जाएगा। बता दें यह ऑक्शन पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए इसको SARFAESI एक्ट के तहत किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन में आप रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मेगा ऑक्शन में कोई भी भाग ले सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक के इस ऑक्शन में 13838 रेजिडेंशियल प्रापर्टी, 2869 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1493 इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी और 107 एग्रीकल्चर प्रापर्टी की नीलामी की जा रही है। इस मेगा ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको इस ऑक्शन से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी।
कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-
बिडर को ऑक्शन में भाग लेने के लिए इस ऑफिशियल लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/mstc/registration.jsp पर विजिट करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी मेल आईडी एंटर करनी होगी। इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। अब आपको कैप्चा फिल करके प्रोसीड पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।