पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की सगाई हुई
करांची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की सगाई हो गयी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार बाबर आजम ने अपनी चचेरी बहन के साथ आगे साल शादी की घोषणा की है। २६ साल के आजम को तीनों प्रारुपों के लिए पाक टीम का कप्तान बनाया गया है। आजम को शादी करने की सलाह उनके सीनियर खिलाड़ी अजहर अली ने दी थी। अजहर ने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में सोशल मीडिया पर कहा था कि आजम को अब सगाई कर लेनी चाहिए। जिसे लगता है आजम ने मान लिया है।
इससे पहले आजम पर एक महिला ने यौन शोषण और डराने-धमकाने, शादी का झूठा वादा करने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में उनपर एफआईआर भी हुई थी। वहीं तब आजम ने कहा था कि उनपर लगे सारे आरोप गलत है। इस प्रकार की बातें उन्हें फंसाने के लिए की गयी हैं। यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। आजम अभी अबु धाबी में पीएसएल-६ के बचे हुए मैचों में खेलने यूएई गये हैं।