नेमार के खिलाफ रेप मामले में नहीं मिले सबूत
ब्राजील। ब्राजील के फुटबॉल सुपरस्टार नेमार को रेप के चार्ज मामले में बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ पुलिस सबूत जुटाने में असफल रही। पुलिस फुटबॉलर के खिलाफ रेप के मामले में जांच कर रही थी लेकिन सबूत न मिलने की वजह से पुलिस ने अब मामला बंद कर दिया है। पुलिस की रिपोर्ट मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस केस को खत्म करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा लेकिन इस मामले पर अंतिम निर्णय जज का ही होगा। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार पर एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था। इसके बाद नेमार ने पलटवार करते हुए से कथित रूप से महिला के एक्स रेटेड मैसेज, वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी थीं। 27 साल के खिलाड़ी ने एक वीडियो जारी कर रेप के आरोपों को खारिज किया था। अज्ञात पीडि़त महिला ब्राजील की ही रहने वाली है। पीडि़ता ने आरोप लगाया था कि उनकी असहमति के बावजूद उनके साथ हिंसक यौन संबंध बनाए गए। साओ पाउलो पुलिस ने शिकायत की कॉपी को सार्वजनिक नहीं किया था।