दिशा पाटनी का हॉट लुक उडा रहा होश
बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के हॉट लुक वाले फोटोज दर्शकों के होश उडा रहे हैं। दिशा इंस्टाग्राम पर अक्सर हॉट लुक में अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख उनके फैन्स क्रेजी हो जाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो विडियो शेयर किया है उसे देख सभी के होश उड़ गए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर वर्कआउट विडियोज में दिशा अपनी स्ट्रेंथ दिखाती हुई नजर आ रही हैं। कानों पर हेडफोन लगाए दिशा पैरों को सधा हुआ रखते हुए वेट लिफ्ट करती दिखाई दे रही हैं। वह जिस अंदाज में यह करती दिखीं उसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह वेट को लिफ्ट करना और उसे होल्ड करना कितना मुश्किल होता है। फिर भी फिटनेस के खातिर दिशा इस मुश्किल काम को भी डेडिकेशन के साथ करती नजर आईं। विडियोज देख दिशा के फैन्स ने भी धड़ाधड़ कॉमेंट कर उनकी तारीफ करना शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में विडियोज को लाखों व्यूज मिल गए थे और अभी भी इनके बढ़ने का सिलसिला जारी है।